Giridih news: पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Giridih news: इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह पोषण रथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगा. पोषण रथ बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों जागरूक करेगा.
राष्ट्रीय पोषण माह 2025 को लेकर डीसी रामनिवास यादव ने समाहरणालय परिसर से तीन पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह पोषण रथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगा. पोषण रथ बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों जागरूक करेगा.
भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थ का होना जरूरी
अभियान के दौरान सहिया, सेविका, पोषण सखियां भी अपना योगदान देंगी. लोगों को समझाया जायेगा कि बच्चों को जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने, छह माह पूरे होने के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार देने, बच्चों को घर का बना ताजा गाढ़ा मसला हुआ भोजन दिन में तीन से पांच बार देने, भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जायेगी. यह अभियान 16 अक्तूबर तक चलाया जायेगा. डीसी ने सभी को सही पोषण देने की शपथ दिलायी.
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण
बाद में डीसी ने समाहरणालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया. इस अभियान का उद्देश्य मां के प्रति सम्मान व्यक्त करना और पर्यावरण को हरा-भरा बनाकर भविष्य को सुरक्षित रखना है. यह अभियान लोगों को अपनी मातृभूमि और प्रकृति की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है जिससे एक हरे-भरे और स्वस्थ भविष्य का निर्माण हो सके. डीसी ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ पेड़ों की सुरक्षा भी हम सबकी जिम्मेदारी है. डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य समाज में कुपोषण को समाप्त करना तथा बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूक करना है.
पोषाहार की सही खुराक बच्चों की वृद्धि में सहायक
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर ने बताया कि अभियान के दौरान बताया जाएगा कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार की सही खुराक बच्चों की उचित वृद्धि में सहायता करती है. प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे का वजन और लंबाई नापने, पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर सूची के अनुसार आवश्यक टीकाकरण करवाने के साथ बच्चों का मन बहलाते हुए और उन्हें लोरी या कहानी आदि सुनाकर धैर्य से भोजन कराने के लिए प्रेरित किया जएगा. मौके पर डीपीआरओ अंजना भारती, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
