गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकानों से रायफल, SLR समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Giridih News : सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली ठिकाने से राइफल, एसएलआर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी.

By Dipali Kumari | May 16, 2025 3:40 PM

Giridih News| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली ठिकाने से राइफल, एसएलआर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी.

बंकर में जमा थे हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक

गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस पारस के तराई वाले इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने एक बंकर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जमा करके रखा है. संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास से पुलिस ने बंकर से 14 हथियार बरामद किये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

बरामद हथियारों में 303 बोर का रायफल, एसएलआर, गन पाउडर समेत अन्य हथियार शामिल है. सूचना के अनुसार बरामद हथियारों में से कई राइफल और एसएलआर पुलिस से लूटी हुई बतायी जा रही है. बड़ी संख्या में हथियार बरामद करने के बाद गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा है.

सर्च अभियान के लिए बनायी गयी विशेष टीम

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों के एक बंकर के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला पुलिस व सीआरपीएफ की विशेष टीम बनायी गयी. इस टीम ने पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च अभियान चलाया और नक्सलियों के एक बंकर का पता चला, जहां से भारी मात्रा में हथियार के साथ-साथ विस्फोटक बरामद की गयी.

इसे भी पढ़ें

Best Waterfalls in Jharkhand: दिल छू लेंगे झारखंड के ये 5 झरने, घूमना न भूलें

Jharkhand Weather: भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत, रांची समेत 20 जिलों में बारिश की संभावना, 21 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1-2 दिनों में खटाखट आयेंगे 5000 रुपए! तैयारी लगभग पूरी