Giridih News: जमुआ उवि में विधायक ने फहराया झंडा
Giridih News: इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय में जमुआ विधायक मंजू कुमारी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मिष्टु देवी, पुराना ब्लॉक परिसर में बीडीओ अमलजी, सीएचसी में डॉ कुलदीप तिर्की, वन विभाग कार्यालय में रेंजर सुरेश प्रसाद रजक ने झंडोत्तोलन किया.
इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय में जमुआ विधायक मंजू कुमारी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मिष्टु देवी, पुराना ब्लॉक परिसर में बीडीओ अमलजी, सीएचसी में डॉ कुलदीप तिर्की, वन विभाग कार्यालय में रेंजर सुरेश प्रसाद रजक, जमुआ अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, जमुआ थाना में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, आंबेडकर परिसर में कंदाजोर, लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज में, इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग खुर्दमगहा में प्राचार्य संजय कुमार, एपेक्स एकेडमिक पब्लिक स्कूल में निदेशक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, कोलंबिया पब्लिक स्कूल दुम्मा (नावाडीह) में बालेश्वर वर्मा, दुबे नर्सिंग होममें डॉ राजेश दुबे, क्रेस्ट केयर मल्टीस्पेयलिस्ट हॉस्पिटल में प्रबंधक डॉ सुशील कुमार, मेढ़ोचपरखो, कारोडीह, बेरहाबाद, बदडीही टू, पिंडरसोत, केंदुआ व नावाडीह में मुखिया मनोज पासवान, कुंती देवी, सोनी कुमारी, राजेंद्र महतो, अनीता देवी, आशा देवी व संतोष प्रसाद वर्मा ने झंडा फहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
