Giridih news: दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बैठक

Giridih news: तय किया गया कि पूजा के समय धूप, बत्ती व दीपक जलाने की अच्छी से व्यवस्था की जाय, जिससे आगजनी जैसी घटना न हो. आम दिनों में भी शादी विवाह के अवसर पर दीपक आदि सुरक्षित जगह पर जलाने पर चर्चा की गई. बैठक में पूजा हेतु सर्वसम्मति से कमेटी का भी गठन किया गया.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 11:32 PM

गावां काली मंडा के प्रांगण में दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बैठक की गयी. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष टिकैत भवानी सिंह ने की. बैठक में गावां काली मंडा में शारदीय नवरात्र की व्यवस्था को ले विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रतिमा निर्माण, पूजा व्यवस्था, मेला में शांति व सुव्यवस्था पर चर्चा की गई. तय किया गया कि पूजा के समय धूप, बत्ती व दीपक जलाने की अच्छी से व्यवस्था की जाय, जिससे आगजनी जैसी घटना न हो. आम दिनों में भी शादी विवाह के अवसर पर दीपक आदि सुरक्षित जगह पर जलाने पर चर्चा की गई. बैठक में पूजा हेतु सर्वसम्मति से कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें टिकैत भवानी सिंह को अध्यक्ष, मुन्ना सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, पवन कुमार चौधरी, रंजीत राम, बबलू साहा, जयप्रकाश राम व कन्हाई राम को उपाध्यक्ष, अमित बरनवाल को सचिव, मनोज सिंह को उपसचिव, ललित पांडेय, जनार्दन सिंह, किशोर कुमार सिंह, यशवंत सिंह, अनुरूपा देवी, केदार चौधरी एवं सुधीर सिंह को संरक्षक, सतीश रंजन एवं विकास जॉनी को मीडिया प्रभारी बनाया गया, जितेंद्र कुमार सिंह, शिवम सिसोरिया, गौतम सिसोरिया, संतोष शर्मा, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, चंदन सिंह आदि को समिति का सदस्य बनाया गया. बैठक में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. तय किया गया कि रविवार को पुनःसमीक्षात्मक बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है