Giridih News: मासिक गुरुगोष्ठी में दिये गये कई निर्देश
Giridih News: देवरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में सोमवार को देवरी अंचल दो की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ तीतूलाल मंडल ने की.
देवरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में सोमवार को देवरी अंचल दो की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ तीतूलाल मंडल ने की. गुरुगोष्ठी में उपस्थित प्रधान शिक्षकों को बीइइओ ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षकों को शत प्रतिशत बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रयास, रेगुलर एसेसमेंट फॉर इम्प्रुवमेंट लर्निंग (रेल प्रोजेक्ट) तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साइकिल वितरण में वित्तीय वर्ष 2023- 24 व 2024-25 में छूटे हुए छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही क्लास पहली व दूसरी में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय से पोशाक उपलब्ध करवाने तथा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों को पोशाक की राशि व छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करवाने के लिए बैंक खाता का विवरणी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री विद्यालय स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों को स्वच्छ बनाये रखने की बात कही.
प्रखंड स्तर पर स्कूलों का होगा स्वच्छता आकलन
बताया कि प्रखंड स्तर पर विद्यालयों की स्वच्छता का आकलन किया जायेगा, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यालय को 50 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 25 हजार व तीसरे स्थान पर रहनेवाले विद्यालय को 15 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी. बैठक में बीपीओ विनोद सुलेमान टोपनो, लेखापाल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संकुल साधनसेवी कैलाश राय, राजीव रंजन, अविनाश सिन्हा, शिक्षक कपिलदेव सिंह, मनमोहन राय, वरुण कुमार राय, प्रभुनारायण ठाकुर, विनय कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
