Giridih News: मांगों को ले किजपा ने दिया धरना
Giridih News: धरना के बाद राज्यपाल के नाम डाक के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया.
किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि तिसरी, बेंगाबाद सहित गिरिडीह जिला के अधिकांश अंचल में अब ऑनलाइन रजिस्टर टू में प्लॉट इंट्री में भी परेशानी हो रही है. पार्टी के लेवाबनवरिया मौज़ा अध्यक्ष धनेश्वर तुरी एवं अनाथ आदिवासी बालक बढ़ा मरांडी ने कहा कि अब हर शोषित पीड़ित किसान इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इतनी बड़ी तादाद में सड़क पर उतरेंगे कि किसानों को रखने के लिए जेल में जगह नहीं होगी. धरना के बाद राज्यपाल के नाम डाक के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया. मौके पर घनश्याम पंडित, छत्रधारी सिंह, जहांगीर अंसारी, बट्टु मरांडी, दासो मुर्मू, बासुदेव राय, बड़की मरांडी, जसिनता मरांडी, राजेश मरांडी, मानुएल हांसदा, विजय सिंह, थाम्मी मंडल, मुस्लिम अंसारी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
