Giridih News: जेएलकेएम ने किया बेंगाबाद सीओ का पुतला दहन
Giridih News: जिला प्रशासन से अवैध कब्जा अविलंब हटाने, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराने, संबंधित प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका व जलाशय के पानी की गुणवत्ता की जांच कराने और उसे सुरक्षित करने की मांग की.
खंडोली बचाओ अभियान के तहत जेएलकेएम ने बुधवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन किया. इस दौरान खंडोली जलाशय की अधिग्रहित भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के खिलाफ बेंगाबाद सीओ का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी कर रहे थे. झंडा मैदान से जेएलकेएम कार्यकर्ता व ग्रामीण नगर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे और बेंगाबाद सीओ का पुतला दहन किया. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि खंडोली जलाशय के लिए अधिग्रहीत भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. उन्होंने सीओ पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया.
अवैध कब्जा हटवाने की मांग
जिला प्रशासन से अवैध कब्जा अविलंब हटाने, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराने, संबंधित प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका व जलाशय के पानी की गुणवत्ता की जांच कराने और उसे सुरक्षित करने की मांग की. मौके पर मुखिया सिदिक अंसारी, आकाश विश्वकर्मा, अर्जुन पंडित, वतन शाह, दीपक यादव, सिद्धार्थ रंजन, दिग्विजय सिंह, मो एहसानउल हक, रंजन मंडल, सुभाष यादव, अशोक यादव, मिहिर चंद्रवंशी, भुनेश्वर दास, संदीप मल्लाह, विकास झारखंडी, गोपी दास, देवंती कुमारी, मुकेश यादव, अजय दास, नदीम आरिफ, अमीर राजा, इमरान अंसारी, इब्राहिम अंसारी, याकूब अंसारी, युनूस अंसारी, महबूब अंसारी, सादिक अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
