Giridih News: प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को ले इंनौस की बैठक

Giridih News: मोदी सरकार का दो करोड़ रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ. प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के सामने रोजगार के लिए आंदोलन के अलावे कोई और रास्ता नहीं है.

By MAYANK TIWARI | September 4, 2025 11:55 PM

नीमाडीह पंचायत में गुरुवार को प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) की बैठक हुई. इसमें 10 सितंबर को इंनौस के गावां प्रखंड सम्मेलन की तैयारी व सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आयी है, तब से बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गयी है. मोदी सरकार का दो करोड़ रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ. प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के सामने रोजगार के लिए आंदोलन के अलावे कोई और रास्ता नहीं है. बैठक में दिलीप कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, संतोष पंडित, सागर कुमार, अनिल यादव, अनिल यादव, संजय यादव, रामविलास कुमार, मनोज दास, उमेश दास, लव कुमार, रणधीर कुमार, ब्रजेश यादव, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, विजय मिस्त्री, मुकेश राणा, सतीश कुमार, उमेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है