Giridih News: बारिश में गिरा मकान, महिला हुई बेघर

Giridih News: खाने-पीने सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना बीडीओ को दी है. सूचना पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश रजक पीड़ित परिवार से मिले और आवास दिलाने का आश्वासन दिया.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:40 PM

जमुआ प्रखंड की चरघरा पंचायत के कुबरी ललवाटांड़ निवासी सोनिया देवी पति तालो हांसदा का कच्चा मकान मूसलधार बारिश के कारण बुधवार की सुबह 4:30 बजे गिर गया. राहत की बात यह रही कि आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गये. घर गिरने से परिवार बेघर हो गया. खाने-पीने सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना बीडीओ को दी है. सूचना पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश रजक पीड़ित परिवार से मिले और आवास दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है