Giridih news: हाथियों के आने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
Giridih news: हाथियों के गांव में घुसने की सूचना देर रात में ही वन विभाग को दी गयी. विभाग की टीम सूचना पर गांव पहुंची और हाथियों को खदेड़ दिया.
हजारीबाग इलाका होते हुए 26 हाथियों का झुंड बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र के हेठली बोदरा गांव बुधवार की रात पहुंची. यहां हाथियों ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया और फसलें रौंदी. इधर, हाथियों के गांव में घुसने की सूचना देर रात में ही वन विभाग को दी गयी. विभाग की टीम सूचना पर गांव पहुंची और हाथियों को खदेड़ दिया. बता दें कि बगोदर के एक दर्जन से अधिक गांवों में हाल ही में सात हाथियों के झुंड अडवारा, दोंदलो, घाघरा, अडवारा, तुकतुको, अखेना, उखरीटांड, पोखरिया, बेको, औरा, चौधारीबांध, कारीपहरि, कुशमर्जा, समेत अन्य इलाकों उत्पात मचा चुका है. झुंड ने घर, चाहरदीवारी, फसल, सब्जी को बर्बाद किया था. पीड़ित परिवार ने बगोदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जल्द मुआवजा देने की मांग की हैं. एक बार फिर 26 हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
