Giridih news: नालियों की नहीं हो रही सफाई, दुर्गंध से लोग परेशान
Giridih news: गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. लेकिन, नगर प्रबंधक साहब का फोन तक नहीं उठाते हैं. लोगों का कहना है कि साफ सफाई आवश्यक सेवा का हिस्सा है. इसकी तत्काल सुनवाई जरूरी है.
सरिया अनुमंडल जिला बनने की अर्हताओं को पूरा करता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का हाल देखकर नागरिक बेहाल हैं. नगर पंचायत अधिकारियों की उदासीनता ने आम जनता को परेशान कर दिया है. स्टेशन रोड पर हाइस्कूल के पास से लेकर रेलवे स्टेशन तक नालियां बजबजा रही है. गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. लेकिन, नगर प्रबंधक साहब का फोन तक नहीं उठाते हैं. लोगों का कहना है कि साफ सफाई आवश्यक सेवा का हिस्सा है. इसकी तत्काल सुनवाई जरूरी है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह बार-बार विभाग को सूचित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी डांट डिस्टर्ब मोड में चले गये हैं. दुर्घटना हो जाये, तो भी फोन उठाने जरूरत नहीं समझते हैं.
बीमारी की है आशंका
सरिया नगर पंचायत के इस इलाके में नालियों की सफाई न होने से बीमारियों की आशंका है. जनता को विधायक या पूर्व विधायक के पास शिकायत ले जाने की नौबत आ रही है. हाल ही में सरिया में इसी तरह की समस्याओं पर विवाद भी हो चुका है. काला रोड पर नाली निर्माण की मांग को नजरअंदाज करने पर सड़क निर्माण तक रोक दिया गया था. सरिया-बगोदर रोड पर भी नालियां जाम होने से पानी सड़कों पर बह रहा है. इसकी शिकायत शांति समिति की बैठकों में की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लोगों की मांग है कि नगर प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी सक्रिय हों और इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत बनाये, नहीं तो, ‘मुस्कुराइए आप सरिया में हैं का नारा’ मजाक बनकर रह जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
