Giridih news: जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक

Giridih news: ऑनलाइन टॉवर मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा करते हुए बताया गया कि विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर अधिष्ठापन संबंधी प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित कर लें.

By MAYANK TIWARI | September 12, 2025 12:18 AM

डीसी रामनिवास यादव ने गुरूवार को अपने कार्यालय में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति के साथ बैठक की. इसमें मोबाइल टॉवर मैनेजमेंट से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. साथ ही ऑनलाइन टॉवर मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा करते हुए बताया गया कि विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर अधिष्ठापन संबंधी प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित कर लें. बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टॉवर लगाने के लिए प्राप्त आवेदन पर चर्चा की गयी. सभी संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों को दंड शुल्क की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. दंड शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नोटिस जारी करने की बात कही. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला परियोजना पदाधिकारी, बीएसएनएल के प्रतिनिधि समेत सभी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है