Giridih news: डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
Giridih news: डीसी ने जिले के निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों व उपकेंद्रों का काम शीघ्र पूरा करने, पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा बाल लिंगानुपात सुधार के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी गयी. जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और उनके गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने जिले के निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों व उपकेंद्रों का काम शीघ्र पूरा करने, पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा बाल लिंगानुपात सुधार के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा की. सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इसपर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित हो सकें. संस्थागत प्रसव संबंधित मामलों की समीक्षा हुई. डीसी ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहे प्रसव आदि की जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओं को और भी प्रभावी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकों की सक्रियता बढ़ाने और निष्क्रिय पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी ने वर्तमान में एमटीसी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के इलाज की केंद्रवार जानकारी ली. बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
