Giridih News: डीसी ने इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Giridih News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव मंगलवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया.

By MAYANK TIWARI | January 6, 2026 11:34 PM

डीसी ने इवीएम वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की. इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा मासिक निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिसर के निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, अंचलाधिकारी गिरिडीह जितेंद्र प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है