Giridih News: लंगटा बाबा की समाधि स्थल पर उमड़ा जनसैलाब

Giridih News: लंगटा बाबा समाधि स्थल पर आयोजित चादरपोशी कार्यक्रम में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस अवसर पर देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी और श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By MAYANK TIWARI | January 3, 2026 10:42 PM

अहले सुबह से ही समाधि स्थल के पास भक्तों की लंबी कतारें लग गयी. कार्यक्रम के दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मेले में गिरिडीह व कोडरमा जिले के विभिन्न हिस्सों से मंत्री, सांसद, विधायक, न्यायाधीश और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

थाना प्रभारी ने की पहली चादरपोशी

जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव ने सुबह 2:55 बजे बाबा की समाधि पर पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में पहली चादर चढ़ायी. इसके बाद जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, जमुआ के बीडीओ अमलजी, सीओ नरेश कुमार वर्मा, जमुआ के पूर्व विधायक सह झामुमो केंद्रीय कमिटी सदस्य केदार हाजरा, खोरीमहुआ के डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद, टफकॉन के निदेशक मोहन साव ने चादर पोशी कर क्षेत्र में अमन चैन की विनती की. इसके अलावा लंगटा इंटर कॉलेज के प्राचार्य निर्मल प्रसाद राय, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमल नयन ने छात्र-छात्राओं के साथ चादर पोशी की.

भंडारा में शामिल हुए हजारों भक्त

लंगटा बाबा की समाधि स्थल के आंगन में चादरपोशी के करीब पांच घंटे के बाद स्वादिष्ट लंगर (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने की महाप्रसाद ग्रहण किया. भंडारा कार्यक्रम के व्यवस्थापक रिंटू सिन्हा ने कहा कि बाबा के भक्तों के सहयोग से इसमें 25 क्विटंल पूड़ी शुद्ध देसी घी से तैयार किया गया था, जिसे भक्तों के बीच परोसा गया. मेला में शांति बनाने को लेकर खरगडीहा के मुखिया पप्पू साव, उप मुखिया पप्पू खान, पूर्व मुखिया चीना खान, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार आदि लगे हुए थे.

जलीय सूर्य मंदिर प्रबंधन के सौजन्य से महाप्रसाद वितरण किया गया

मंदिर समिति के अध्यक्ष सदानंद प्रसाद साहू ने बताया कि 06 कि्वंटल शुद्ध घी व मैदा से तैयार हलुआ का महाप्रसाद समिति के निर्देशानुसार वितरित किया गया.

दो बच्चे हो गये गुम, देर रात एक मिला, एक की खोजबीन जारी

समाधि स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने से दो बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गये. चकाई बाजार निवासी मधुमाला देवी ने कहा कि चादरपोशी करने के लिए चादर खरीदने के क्रम में मेरा बेटा कोमल कुमार कहीं बिछड़ गया. उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं बगोदर के अटका की रहनेवाली चमेली देवी पति संतन कुमार ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग लोढ़ी पाटी बेचने का काम करने कल ही खरगडीहा आये हैं. शनिवार को मेरी मां मेरे पांच वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को लेकर स्नान करने नदी की तरफ गयी. वहां से आने के क्रम में बच्चा रास्ते से लापता हो गया. मेला समिति की ओर से लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनाउंस कर बच्चे की खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच सोनू जमुआ चौक पर रोते हुए गश्ती टीम को दिखा. इसके बाद गश्ती टीम ने एनाउंसमेंट सुनकर सोनू को उसके परिजन को सौंप दिया. हालांकि कोमल की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है