Giridih News: कार और टोटो में टक्कर, टोटो सवार चार घायल, एक रेफर

Giridih News: गिरिडीह जामताड़ा मुख्य सड़क पर महेशमुंडा स्टेशन के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे एक कार और टोटो में टक्कर हो गयी. इस हादसे में टोटो सवार चार लोग घायल हो गये. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

By MAYANK TIWARI | November 20, 2025 10:12 PM

जानकारी के कार जेएच 10 सीभी 6982 गिरिडीह की ओर से गांडेय जा रही थी. इसी बीच महेशमुंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक टोटो से वह टकरा गयी. दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि टोटो में सवार बंधाबाद निवासी राजू दास, रुपलाल दास, दारा दास एवं थामी दास घायल हो गये. घटना के बाद झामुमो नेता मो शब्बीर, सामाजिक कार्यकर्ता मो परवेज आदि ने भी घायलों को अस्पताल भेजवाने में सहयोग किया. इधर गंभीर रूप से घायल राजू दास को धनबाद रेफर किया गया है. फिलहाल क्षतिग्रस्त कार घटनास्थल पर ही चौकीदार की निगरानी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है