Giridih News: बगोदर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
Giridih News: इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने थाना गेट के समीप बाइक व कार चालकों को सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने का निर्देश दिया.
वहीं कम उम्र के स्कूली छात्रों को बाइक चलाते पकड़े जाने पर जमकर क्लास भी ली. बगोदर पुलिस बाजार का भ्रमण करते हुए स्टेट बैंक के एटीएम के पास पहुंची. यहां पर गार्ड को सुझाव देते हुए कहा कि पैसे निकालने के लिए लोगों को कतारबद्ध रखें. एक साथ एटीएम में मशीन की संख्या के आधार पर लोगों को अंदर जाने दें. वहीं लोगों को साइबर क्राइम का शिकार होने से कैसे बचे. इसपर ध्यान देने की बात कही. रुपए की निकासी के बाद रुपये को बाइक की डिक्की में नहीं रखने का सुझाव भी लोगों दिया गया. इसके बाद पुलिस बगोदर चौक पर पहुंची और बगोदर व्यवसायियों सहित आमजनों को व्यवसायियों के साथ बढ़ते आपराधिक घटना पर रोक कैसे लगे, इसके बारे में बताया. व्यवसायी वर्ग से कहा कि अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें. आने वाले समय में सुरक्षा को लेकर अन्य भी कार्य पुलिस करेगी ताकि लूट, चोरी, डकैती जैसे घटनाओं से बचा जा सकता है. इसके साथ लोगों को पुलिस का हर संभव सहयोग करने की बात कही. इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के द्वारा व्यवसायियों को कई तरह से टिप्स दिए. मौके पर एएसआई सविता कुमारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
