Giridih news: चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

Giridih news: इसमें उसने कई लोगों के घटना संलिप्त होने की बात बतायी. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से जनरेटर, परियोजना बोर्ड तथा डीजल पंप वगैरह की चोरी सोमवार देर रात्रि करीब नौ बजे हो गई थी. इसमें टेंपो व चालक पकड़ा गया था.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:25 AM

बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पुराने भवन का ताला तोड़कर पुराना जनरेटर व परियोजना बोर्ड, डीजल पंप समेत अन्य सामग्री की चोरी के मामले में संलिप्त एक और आरोपि पकड़ा गया. आरोपी सिमराढाब निवासी अशोक बैठा को प्रमुख रामू बैठा के पुत्र राजकिशोर बैठा व उसके सहयोगियों ने मंगलवार की रात नौ सिमराढाब बाजार में घूमते देखकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया गया. बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज आरोपित से थाना में पूछताछ की. इसमें उसने कई लोगों के घटना संलिप्त होने की बात बतायी. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से जनरेटर, परियोजना बोर्ड तथा डीजल पंप वगैरह की चोरी सोमवार देर रात्रि करीब नौ बजे हो गई थी. इसमें टेंपो व चालक पकड़ा गया था. दो लोग भाग गये थे. पकड़े गये टेंपो चालक रजमनियां के प्रेम साव ने चोरी में संलिप्त लोगों का नाम बताया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार देर रात थानेदार स्वयं गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि की आरोपित अशोक बैठा भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है. ग्रामीण युवकों ने उसे उक्त स्थान के पास पकड़कर रखा है. कहा कि इस तरह से ग्रामीण युवक पुलिस को सहयोग करें, तो निश्चित रूप से घटनाएं रुक सकती हैं. गांव में संदिग्ध के घूमने की सूचना पुलिस को तत्काल दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है