Giridih news: आजसू वे बीडीओ-सीओ को सौंपा ज्ञापन

Giridih news: लोगों ने कहा है कि बिरनी प्रखंड में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से यूकेलिपटस, सखुआ और अकेसिया जैसे मूल्यवान पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर उन्हें विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 12:49 AM

बिरनी प्रखंड में अवैध रूप से हो रहे हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ फणीश्वर रजवार व सीओ संदीप मधेशिया को आवेदन देकर इसे रोकने व कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि बिरनी प्रखंड में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से यूकेलिपटस, सखुआ और अकेसिया जैसे मूल्यवान पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर उन्हें विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. हरे पेड़ों का कटना अत्यंत दुखद है. कहा है कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बबलू यादव, राजेंद्र यादव, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है