Giridih news: रांची एयरपोर्ट से 70 जायरीन उमराह के लिए रवाना

Giridih news: देश, राज्य की खुशहाली अमन व सलामती भाईचारगी की दुआ के साथ जत्था रवाना हुआ. जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास, मौलाना जौहर और उनकी टीम जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. उम्मीद है कि जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होंगी.

By MAYANK TIWARI | September 15, 2025 12:02 AM

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 70 जायरीन शनिवार को उमराह के लिए रवाना हुए. उक्त जानकारी राजधनवार के खोरीमहुआ निवासी जमीयत आलामा के जिला उपाध्यक्ष मौलाना इलियास ने दी. हजरत कारी सोहेब अहमद ने दुआ फरमाते हुए जायरीन को रांची एयरपोर्ट से रवाना किया. देश, राज्य की खुशहाली अमन व सलामती भाईचारगी की दुआ के साथ जत्था रवाना हुआ. जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास, मौलाना जौहर और उनकी टीम जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. उम्मीद है कि जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होंगी. झारखंड, बिहार, ओड़िशा, असम व पश्चिम बंगाल का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स चल रहा है. हजरत मौलाना इलियास के नेतृत्व में 190 जायारीन मुबारक सफर पर जा रहे जिसमें 120 जायरीन दिल्ली एयरपोर्ट और 70 ज़ायरीन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से रवाना हुए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भारी संख्या में लोग जायरिनों को रवाना करने पहुंचे थे. उन्हें फूल माला पहनाकर और गले मिलकर विदा किया. मौलाना इलियास मजाहिरी डायरेक्टर मदीना ट्रेवल्स ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान रखी जाती है. इस ग्रुप की उमरा से वापसी 29 सितंबर को होगी. इसके बाद 21 सितम्बर को रांची और दिल्ली से 150 जायरीन, 24 अक्टूबर को दिल्ली से भी फिर ग्रुप उमरा के लिए रवाना होगा. मौके पर मौलाना जौहर, कारी असद, मौलाना ओबेदुल्लाह् जमशेदपुर, हाजी सनाउल्लाह, हजरत कारी सोहेब अहमद, बाबा इस्लाम, मो फैयाज समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है