Giridih News: तीन दिवसीय गणपति बप्पा पूजनोत्सव का समापन

Giridih News: निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह गांव में गणपति युवा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणपति बप्पा पूजनोत्सव का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:57 PM

निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह गांव में गणपति युवा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणपति बप्पा पूजनोत्सव का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के जिप सदस्या धनंजय प्रसाद ने शामिल होकर विघ्नहर्ता गणेश भगवान की आराधना की. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल आस्था तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूत करने का भी माध्यम है. इस दौरान पूजन समिति के अध्यक्ष शंकर पंडित, उपाध्यक्ष गुड्डू पंडित, सचिव कामेश्वर पंडित, उपसचिव सुनील पंडित, कोषाध्यक्ष ईश्वर पंडित, उप-कोषाध्यक्ष खुशलाल, सदस्य भूषण पंडित, चिंटू, डेगलाल, मनोज, घनश्याम, प्रकाश, सुरेश, लिपा, मनीष, जनार्दन, ननकू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है