Giridih News: रोजगार मेले में 260 अंतिम रूप से हुए चयनित

Giridih News: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड रांची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गिरिडीह के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय एक दिवसीय रोजगार मेला-2025 का आयोजन झंडा मैदान में किया गया.

By MAYANK TIWARI | November 11, 2025 8:48 PM

डीसी रामनिवास यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी मो इमरान फारूकी, नजारत उपसमहर्ता आशुतोष ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कौशिक अप्पू के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. रोजगार मेला में कुल 24 प्रतिष्ठान-संस्थानों ने भाग लिया. कुल 260 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 16 नियोजकों द्वारा कुल 238 अभ्यार्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया जिन्हें लिखित परीक्षा-साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है