Giridih News: 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Giridih News: महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय सोनाटा कुमारी और तृतीय फिजा परवीन, पुरुष वर्ग में प्रथम संजय कुमार द्वितीय स्थान नीरू साह और तृतीय स्थान सोनू कुमार हासिल किया.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:54 PM

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गिरिडीह झामुमो क्रीड़ा मोर्चा की ओर से गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह में महिला और पुरुष की 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय सोनाटा कुमारी और तृतीय फिजा परवीन, पुरुष वर्ग में प्रथम संजय कुमार द्वितीय स्थान नीरू साह और तृतीय स्थान सोनू कुमार हासिल किया. इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को गिरिडीह झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य रूप से गोविंद कुमार, मुमताज अंसारी, अरुण कुमार, फिरोज अंसारी, जुलकर नेन, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है