Giridih news: बिजली चोरी करते 12 पकड़ाये

Giridih news:इसमें ढेंगाडीह के विजय राम, सुगिया देवी, राजेश कुमार, निजामुद्दीन, सिकरुडीह के संतोष महथा, केंदुआटांड़ के सुबोध कुमार, अवधेश राय, गोविंद राय, मारुडीह के प्रकाश राय, पिंटू राय, चांदो रविदास, सरयू साव शामिल हैं.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:15 AM

बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसमें 12 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इसमें ढेंगाडीह के विजय राम, सुगिया देवी, राजेश कुमार, निजामुद्दीन, सिकरुडीह के संतोष महथा, केंदुआटांड़ के सुबोध कुमार, अवधेश राय, गोविंद राय, मारुडीह के प्रकाश राय, पिंटू राय, चांदो रविदास, सरयू साव शामिल हैं. सहायक विद्युत अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि अभियान के दौरान अवैध ढंग से एलटी लाइन में टोंका लगाकर बिजली ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गया. सभी लोगों पर केस करने के प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है