गिरिडीह में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Giridih Crime News: गिरिडीह पुलिस ने हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का पता लगाया है. 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस सिलसिले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

By Mithilesh Jha | February 23, 2025 5:10 PM

Giridih Crime News| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार बनाने की कई सामग्रियां भी बरामद की हैं. फैक्ट्री में पिस्टल यानी देशी कट्टा आदि का निर्माण किया जाता था. पुलिस ने घटनास्थल से बनी हुई लगभग 10 नयी पिस्टल के साथ हथियार बनाने वाली अन्य सामग्रियां बरामद की है.

चपरियामो गांव में चल रहा था हथियार बनाने का काम

जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामो गांव में पिछले कुछ माह से पिस्टल समेत अन्य हथियार बनाने का काम चल रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का पता लगाया. यह फैक्ट्री एक नवनिर्मित भवन में संचालित किया जा रहा था. इस भवन में मुंगेर से मिस्त्रियों को बुलाकर हथियार तैयार करवाया जाता था. पुलिस ने इस स्थल से हथियार बनाने वाले लोहे के कई सांचे, ड्रिलिंग मशीन, जेनरेटर समेत अन्य सामग्रियां बरामद की हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

40 देशी कट्टे की मुंगेर में की गयी थी आपूर्ति

पिछले माह ही इस फैक्ट्री में बने 40 पिस्टल बिहार के मुंगेर में किसी सलीम नाम के अपराधी को सप्लाई की गयी थी. पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन कर रहे चरियामो गांव के कुली उर्फ मुन्ना मियां समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की निशानदेही के बाद और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान