Giridih News :गावां में गायत्री परिवार ने निकाली रैली

Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ने गावां के प्रज्ञापीठ कहुवाई से नशा उन्मूलन आंदोलन के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 31, 2025 11:11 PM

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ने गावां के प्रज्ञापीठ कहुवाई से नशा उन्मूलन आंदोलन के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली के माध्यम से लोगों को नशे से होनेवाले दुष्परिणामों को समझाकर उन्हें इससे बचने और छोड़ने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान विद्यार्थियों से नशा उन्मूलन का संकल्प लिया. लोगों ने संगीत, नारा और उद्बोधन के माध्यम से लोगों को नशा से होनेवाले दुष्परिणामों से अवगत कराकर भावी पीढ़ी को इससे बचने पर विस्तार से चर्चा की. विशेषकर विद्यार्थियों गुटखा से बचने की सलाह दी. वक्ताओं ने कहा कि नशा सारी बुराइयों का जड़ है. यह व्यक्ति के अलावा परिवार व समाज को भी प्रभावित करता है. मौके पर अयोध्या यादव, लखन यादव, सरयू पंडित, प्रमोद पंडित, विजय रजक, विजय चौधरी समेत ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है