Giridih news: गणेश प्रसाद वर्णी की 152वीं जयंती मनायी गयी

Giridih news: प्रभात फेरी में बच्चों ने वर्णी बाबा अमर रहें, वर्णी बाबा हमारी प्रेरणा, जब तक सूरज चांद रहेगा, वर्णी बाबा का नाम रहेगा जैसे नारे लगाकर इसरी बाजार के लोगों को इस संत की शिक्षा के क्षेत्र में भूमिका से अवगत कराया. इसके बाद विद्यालय के स्थायी मंच पर एक विनयांजलि सभा का आयोजन कर वर्णी बाबा को श्रद्धांजलि दी गई.

By MAYANK TIWARI | September 12, 2025 12:10 AM

शिक्षाविद अजानुबाहु क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी की 152 वीं जयंती गुरुवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में मनायी गयी. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे विद्यालय प्रांगण से वर्णी बाबा की याद में एक प्रभात फेरी निकाली गयी, इसमें उच्च विद्यालय के साथ-साथ पारसनाथ दिगंबर जैन मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे शामिल हुए. प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से निकलकर पारसनाथ स्टेशन, अहिंसा चौक, शिवाजी नगर का भ्रमण करके वापस विद्यालय पहुंची. प्रभात फेरी में बच्चों ने वर्णी बाबा अमर रहें, वर्णी बाबा हमारी प्रेरणा, जब तक सूरज चांद रहेगा, वर्णी बाबा का नाम रहेगा जैसे नारे लगाकर इसरी बाजार के लोगों को इस संत की शिक्षा के क्षेत्र में भूमिका से अवगत कराया. इसके बाद विद्यालय के स्थायी मंच पर एक विनयांजलि सभा का आयोजन कर वर्णी बाबा को श्रद्धांजलि दी गई.

मङ्गलाचरण से की गयी कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन के मंगलाचरण से हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, अभय कुमार जैन एवं दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं वर्णी बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया. इसका संचालन संस्कृत शिक्षक संजीव कुमार जैन ने किया. ईशिका वर्मा एवं सुहानी मलिक इत्यादि विद्यार्थियों ने वर्णी बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ शिक्षक श्याम कुमार सिंह, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन, विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव, रजत जैन, विवेक जैन इत्यादि ने विनयांजलि सभा को संबोधित किया. अशोक कुमार जैन ने वर्णी बाबा के दिखाये रास्ते पर चलने का अनुरोध किया और कहा कि बिना किसी राग- द्वेष के हमें समाज की सेवा करनी चाहिए. कार्यक्रम में रूपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, संजीव कुमार जैन, वैभव रानी, अंकित कुमार, राजेश ठाकुर, अशोक कुमार, मनोरमा मेहता मृणमयी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है