Giridih News :दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका के समीप हुए सड़क हादसें में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर की है. वहीं, एक अन्य घटना बगोदर-हरिहरधाम रोड पर घटी.
जानकारी के अनुसार बगोदर से बरकट्ठा की ओर जा रही एक कार को उसी दिशा में जा रहे कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे कार कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गयी. कंटेनर कार को करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गयी. हो हल्ला कर कंटेनर को रुकवाया गया. इसके बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए बगोदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.लोगों में कंटेनर चालक के प्रति आक्रोश था. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस अटका पहुंची और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया.
बगोदर-हरिहरधाम रोड पर दो वाहनों में टक्कर
दूसरी घटना बगोदर-हरिहरधाम रोड पर हुई, जहां दो वाहनों में टक्कर हो गयी. इससे एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर चढ़ गयी. घटना में कंटेनर चालक घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
