Giridih News :भाकपा माले के स्थापना दिवस पर याद किये गये संस्थापक चारु मजूमदार

Giridih News :भाकपा माले के स्थापना दिवस पर संस्थापक चारु मजूमदार को याद किया गया. इस दौरान पपरवाटांड़ में भाकपा माले कार्यालय का उद्घाटन अंसगठित मजदूर मोर्चा के मदन साहू ने किया.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 11:05 PM

भाकपा माले के स्थापना दिवस पर संस्थापक चारु मजूमदार को याद किया गया. इस दौरान पपरवाटांड़ में भाकपा माले कार्यालय का उद्घाटन अंसगठित मजदूर मोर्चा के मदन साहू ने किया. किसान नेता हुबलाल राय ने पार्टी का झंडा फहराया. चारु मजूमदार, विनोद मिश्रा, एके राय, गुरुदास चटर्जी, महेंद्र सिंह, इब्नुल हसन बसरू और विष्णुकांत झा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिला सहित सीसीएल क्षेत्र के मजदूर, छात्र, महिला, बेरोजगार व जरूरतमंदों के लिए भाकपा माले सदैव खड़ी रहती है. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य उस्मान अंसारी, जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय, राजेश सिन्हा, कन्हैया पांडेय, महताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, हिमांशु शेखर सिंह, रामलाल मुर्मू, भीखन अंसारी, लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, राजकुमार राय, दिलीप राय, पप्पू सिंह, गुलाब कोल्ह, किशोर राय, मसूदन कोल्ह, मनोहर ठाकुर, तबारक खान, एकराम अंसारी, कन्हैया सिंह, नौसाद आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है