Giridih news: मृत मजदूर के घर पहुंचे पूर्व विधायक, बंधाया ढाढस

Giridih news: गावां निवासी बालो राम का पिछले बुधवार को सूरत में डेंगू से मौत हो गयी थी. शुक्रवार को उसका शव घर पहुंचा.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:38 AM

धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव शनिवार को सूरत में गावां के प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना पर उनके घर पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाया. परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. एमओ से बातकर तत्काल पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने एमओ से परिवार के सभी सदस्य को राशन कार्ड से जोड़ने और अन्य सरकारी लाभ दिलाने पर जोर दिया. उन्होंने परिवार नकद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया. मालूम रहे कि गावां निवासी बालो राम का पिछले बुधवार को सूरत में डेंगू से मौत हो गयी थी. शुक्रवार को उसका शव घर पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है