Giridih News :कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन

Giridih News :कोडरमा के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता तिलकधारी प्रसाद सिंह का सोमवार को नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में निधन हो गया. वह लगभग 90 वर्ष के थे.

By PRADEEP KUMAR | April 21, 2025 11:39 PM

13 दिनों से आइसीयू में चल रहा था इलाज

कोडरमा के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता तिलकधारी प्रसाद सिंह का सोमवार को नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में निधन हो गया. वह लगभग 90 वर्ष के थे. उनका इलाज पिछले 13 दिनों से नर्सिंग होम के आइसीयू में चल रहा था. उनके निधन से उनके पुत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, किशोर सिंह सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. निधन की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता नर्सिंग होम पहुंचें और शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

मुखिया से लेकर सांसद तक सफर तय किया

स्व सिंह मुखिया से लेकर सांसद तक का सफर पूरा किया. देवरी प्रखंड के हरियाडीह पंचायत से वह पहली बार मुखिया बने थे. इसके बाद प्रखंड प्रमुख तथा जिला परिषद के अध्यक्ष बने. एकीकृत बिहार के समय वह उत्तरी छोटानागपुर स्वशासी विकास प्राधिकार का उपाध्यक्ष बने. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे. वह जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे. स्व. सिंह पहली बार वर्ष 1980 में धनवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने. इसके बाद वर्ष 1984 व 1999 में कोडरमा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट से दो बार सांसद चुने गये.

बता दें कि स्व सिंह का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. वह शिक्षक की नौकरी छोड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कूदे थे. उनके पुत्र किशोर सिंह बताते हैं कि पिताजी को सभी वर्ग से प्यार और सम्मान मिला. वह अपने राजनीति जीवन में सिर्फ जनता का विकास करने को अपना सौभाग्य समझते थे. उन्होंने विकास के कई काम किये.

कांग्रेस कार्यालय में दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्व सिंह का पार्थिव शरीर जिला कांग्रेस कार्यालय में लाया गया. यहां कांग्रेसियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद यहां के बाद उनके पार्थिक शरीर को जिला परिषद कार्यालय ले जाया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा मंटू, नरेश वर्मा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, गौतम सिंह, यश प्रसाद, पुरूषोत्तम चौधरी, मो. ताजुद्दीन, बलराम यादव, महमूद अली खान, परेशनाथ मित्रा, मदनलाल विश्वकर्मा, हासीम अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, भाजपा के संजय सिंह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है