Giridih News :एएचपीआई की गिरिडीह शाखा का गठन

Giridih News :एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया (एएचपीआई) की गिरिडीह शाखा का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से डॉ मो आजाद को अध्यक्ष, डॉ विकास लाल को सचिव, डॉ नीरज डोकानिया को कोषाध्यक्ष व डॉ किरण कौशल को उपाध्यक्ष बनाया गया.

By PRADEEP KUMAR | July 3, 2025 11:27 PM

एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया (एएचपीआई) की गिरिडीह शाखा का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से डॉ मो आजाद को अध्यक्ष, डॉ विकास लाल को सचिव, डॉ नीरज डोकानिया को कोषाध्यक्ष व डॉ किरण कौशल को उपाध्यक्ष बनाया गया. मुख्य अतिथि एएचपीआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जोगेश थे. इस दौरान उपस्थित अस्पताल के संचालकों व चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही एकजुटता पर बल दिया गया. गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के संचालक सह एएचपीआई के सचिव डॉ विकास लाल ने कहा कि इस संगठन को और धारदार व मजबूत बनाने की दिशा में पहल की जायेगी. कहा कि यह संगठन सामाजिक हित में काम करेगा. साथ ही अस्पताल की सुरक्षा पर भी ध्यान देगा. संगठन समय-समय पर मेडिकल कैंप के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलायेगा, ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व अन्य लाभ मिल सके. मौके पर डॉ रितेश सिन्हा, डॉ विनय गुप्ता, डॉ दीपक कुमार, डॉ उत्तम जालान, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ मनोज पोद्दार, डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ श्रवण, स्वाति बगेड़िया समेत शहर के कई अस्पताल के संचालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है