पारसनाथ पर्वत में लगी आग पर काबू पाने में जुटी वन विभाग व समितियां

वन्यप्राणी स्थल पारसनाथ पर्वत में पिछले एक सप्ताह से लगी आग की खबर के बाद वन विभाग, पारसनाथ मकर सक्रांति मेला समिति व वन सुरक्षा समिति के सदस्य इस पर काबू पाने में जुट गये हैं. सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 11:21 PM

मधुबन. वन्यप्राणी स्थल पारसनाथ पर्वत में पिछले एक सप्ताह से लगी आग की खबर के बाद वन विभाग, पारसनाथ मकर सक्रांति मेला समिति व वन सुरक्षा समिति के सदस्य इस पर काबू पाने में जुट गये हैं. सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है. इससे आग की तेजी में कुछ कमी आयी है. मालूम रहे कि पिछले सप्ताह से पर्वत के चंद्रप्रभु टोंक के अलावा, फुलीबगान, कटपुलवा, तीन माइल, चंदन चौक, मोहनपूर, चरकापत्थर, इटाबेड़ा, खरगी, हथियापाथर, जोभी, सीतानाला समेत अन्य क्षेत्र के जंगलों में भयंकर रूप से आग लग जाने की सूचना मिल रही थी. अगलगी से ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कतों हो रही है. पारसनाथ मकर सक्रांति मेला समिति सह वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बताया कि अभी गर्मी के कारण परेशानी हो रही है. पर्वत पर पानी भी नहीं मिल रहा है. फिर भी वनों की सुरक्षा में लगे सदस्य आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version