Giridih News: वन विभाग ने नव निर्मित मकान की दीवार गिराया, आक्रोश

Giridih News: बगोदर प्रखंड की देवराडीह पंचायत के धवैया में वन विभाग द्वारा एक विवादित कार्रवाई किये जाने का मामला सामने आया है.

By MAYANK TIWARI | November 20, 2025 10:18 PM

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण रामचंद्र महतो के नव निर्मित मकान की दीवार को वन विभाग की टीम ने गुरुवार की तोड़ दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान विभागीय टीम पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है. इससे उनमें आक्रोश है.

विधायक ने की ग्रामीणों से मुलाकात

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक नागेंद्र महतो धवैया पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरी घटना का विस्तार से जानकारी ली. वन विभाग की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक : विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके साथ हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विधायक महतो ने डीएफओ को फोन पर पूरी घटना और तत्काल जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ जबरन कार्रवाई या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो समेत ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई का विरोध जताया है.

क्या कहते हैं प्रभारी फॉरेस्टर

सरिया वन क्षेत्र के प्रभारी फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि उक्त जमीन वन विभाग की है. इसलिए दीवार गिरायी गयी है. वन विभाग के द्वारा लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है