Giridih News :वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का करें पालन

Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)इकाई व धनवार थाना के संयुक्त तत्वावधान में यातायात सुरक्षा विषय पर बुधवार को संगोष्ठी हुई. इस दौरान यातायात सुरक्षा को लेकर कई जानकारी दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 10:52 PM

आदर्श कॉलेज में यातायात सुरक्षा संगोष्ठी

आदर्श कॉलेज राजधनवार की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)इकाई व धनवार थाना के संयुक्त तत्वावधान में यातायात सुरक्षा विषय पर बुधवार को संगोष्ठी हुई. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो और धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल का स्वागत शॉल और मोमेंटो देकर किया गया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने विषय प्रवेश के साथ इसकी शुरुआत की. मुख्य वक्ता के एसडीपीओ ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए. एक छोटी सी गलती से दुर्घटना का कारण बन सकता है. नशे में वाहन नहीं चलायें और दो पहिया चलाने के हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. लहरिया कट से बचें. इंस्पेक्टर पुलिस निरीक्षक श्री महतो ने कहा कि लोगों को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. कोई व्यक्ति जब दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे तत्काल मदद करें. आपकी एक मदद से किसी की जान बच सकती है. थाना प्रभारी ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया. डॉ कन्हैया प्रसाद राय व डॉ अनिल कुमार बरनवाल ने भी लोगों को संबोधित किया. संचालन मिथिलेश कुमार महथा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोशन कुमार ने किया.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रो. युगल राय, डॉ अंगद कुमार, डॉ कृष्णा कुमार, मनोज कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद, अनिल कुमार, विवेक कुमार राय, सनोज महतो, मनोहर ठाकुर, किशोर कुमार सिन्हा, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, रौनक मिश्रा, कृति पांडेय, श्रुति कुमारी, शाहिना, सिमरन, सुनील दास, प्रदीप दास, नीरज मोदी, राहुल कुमार, प्रदीप राणा, विष्णुदेव सिंह, पूजा, रोहित वर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है