दो बाइक की टक्कर में पांच घायल

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में मंगलवार की रात दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 12:07 AM

पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में मंगलवार की रात दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलजोरी निवासी तूफान वर्मा व शंकर वर्मा जमुआ की ओर से गिरिडीह आ रहे थे. इसी दौरान परसाटांड़ के पास पचंबा की दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पर सवार सभी सड़क पर गिर गये और घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है