Giridih News :गांडेय में बिहार-झारखंड के पांच साइबर ठग गिरफ्तार, एसयूवी जब्त
Giridih News :गांडेय व साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने एक एसयूवी में सवार पांच शातिर साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. मौके से 10 मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किये गये. फिलहाल, सभी आरोपियों से साइबर थाना में पूछताछ जारी है.
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार ठग जामताड़ा से एसयूवी से पटना जाने की तैयारी में थे. गिरिडीह साइबर पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधियों से भरी एक एसयूवी गांडेय की ओर जा रही है. पुलिस ने गांडेय थाना को अलर्ट किया. गांडेय पुलिस ने सड़क की नाकाबंदी कर दी. जांच के दौरान एक संदिग्ध एसयूवी को आते देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. वाहन चालक निर्मल मंडल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि एसयूवी में बैठे पांच युवक पकड़ लिये गये. गांडेय पुलिस ने पांचों युवकों को साइबर थाना को सौंप दिया.
खरीदारी करने पटना जा रहे थे सभी
पकड़े गये पांच युवकों में तीन बिहार के नवादा और पटना जिले के हैं. वहीं, दो जामताड़ा जिले के हैं. चालक निर्मल मंडल गिरिडीह का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, निर्मल साइबर ठगी में माहिर है. वह साइबर ठगी मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद भी उसने अपनी गतिविधि जारी रखी. उसे एपीके फाइल का मास्टरमाइंड माना जाता है. गिरिडीह साइबर पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे सभी जामताड़ा से एसयूवी लेकर पटना खरीदारी करने जा रहे थे. हालांकि, पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों का वास्तविक उद्देश्य क्या था और वे किस बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं.
दो संदिग्ध बैग से लाखों रुपये की बरामदगी की चर्चा
सूत्रों की मानें, तो पुलिस को वाहन से दो बैग मिले हैं. इनमें लाखों रुपये होने की चर्चा है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. बैग बरामदगी मामले में पुलिस ने टिप्पणी से साफ इनकार कर दिया. पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही जानकारी साझा की जायेगी. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आयेंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
