बनियाडीह ऑफिसर्स क्लब कैंपस में लगी आग, अफरातफरी

सीएल बनियाडीह के ऑफिसर्स क्लब कैंपस में शनिवार दोपहर को आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:41 PM

गिरिडीह. सीसीएल बनियाडीह के ऑफिसर्स क्लब कैंपस में शनिवार दोपहर को आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. क्लब के पीछे कैंपस में सूखी झाड़ियां थीं. कहीं से चिंगारी झाड़ियों तक पहुंची और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी. अगलगी से क्लब कैंपस में लगे कई पेड़-पौधे झुलस गये. चारों ओर आग और धुआं फैल गया. कैंपस से सटे एक खपैरल मकान में भी आग लग गयी. इसमें बांस-बल्ली जल गये. खपरैल मकान में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग लग गए. अगलगी से क्लब कैंपस से सटे रमेश चंद्र राय के मकान में आग का धुआं फैल गया. घर के लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुटे हुए थे. आग फैलता देख आसपास के दुकानदार दुकान छोड़कर बाहर निकल गए. अगलगी में अधिक नुकसान नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version