Giridih News :बाइक की टक्कर से युवक की मौत मामले में प्राथमिकी
Giridih News :गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी द्वारिका दास की बाइक टक्कर में हुई मौत के मामले में सोमवार को उसकी पत्नी गायत्री देवी ने थाना में आवेदन दिया है. इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार द्वारिका दास (29) आठ नवंबर की शाम अपने घर कोलडीहा से बनियाडीह स्थित सीसीएल ऑफिस में कुछ कागजात जमा करने गये थे. वहां से रात में बाइक से घर लौटने के क्रम में बनियाडीह डंप के पास एक तेज रफ्तार और लापरवाह बाइक चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे द्वारिका दास गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत द्वारिका दास को मृत घोषित कर दिया. मामले को ले थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
