Giridih News :दुष्कर्म के 20 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं, थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से शिकायत

Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने के 20 दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने गिरिडीह के एसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज कराने का आग्रह किया है.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 11:07 PM

पीड़िता की गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, पर बिना कार्रवाई को छोड़ दिया गया

धनवार थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने के 20 दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने गिरिडीह के एसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज कराने का आग्रह किया है. इसमें पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि बीते नौ मई के रात करीब आठ बजे वह शौच के लिए निकली थी. पूर्व से घात लगाकर बैठे धनवार थाना क्षेत्र के तेलोडीह निवासी अभिषेक कुमार यादव ने उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर घर के बगल खेत में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया.

मां के साथ घर में थी पीड़िता

पीड़िता के नहीं है पिता, मां का पैर टूटा हुआ है, हो-हल्ला करने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़ा था

पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता नहीं है, और घटना के दिन भैया और भाभी शादी समारोह में गये थे. घर में मैं और मेरी मां ही थी. मां का पैर टूटा हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया गया. इस दौरान हो हल्ला करने के बाद पहुंचे गांव के लोगों ने आरोपी को लिया. इसके बाद घर आकर मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद भैया-भाभी के आने के बाद धनवार थाना में उक्त युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आग्रह करते हुए इंसाफ की गुहार लगायी. उक्त युवक को भी लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पर उक्त युवक के परिवार के लोग दबंग और थाना पुलिस में पकड़ रखता है. इसके कारण थाना में आवेदन लेने से इनकार कर दिया और बाद में युवक को छोड़ दिया गया.

थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है : एसडीपीओइधर, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जानकारी मिली है. हमने धनवार थाना प्रभारी को अविलंब मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है