Giridih News : मारपीट मामले में 21 लोगों पर प्राथमिकी

Giridih News :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खंडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आसपास के लोगों ने दोनों सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.

By PRADEEP KUMAR | April 13, 2025 11:30 PM

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खंडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता जगनी देवी ने गांव के 21 लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में शिकायत की थी. पीड़िता का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव के कई लोग लाठी-डंडा, रॅड, कुल्हाड़ी लेक घर में घुसे और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. आरोपियों ने घर तोड़फोड़ की. अलमारी से 75,000 हजार नकद और सोने की बालियां भी लूट ली. मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, कैमरा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर में लगा सीसीटीवी कैमरा व रिकॉर्डिंग डिवाइस क्षतिग्रस्त कर डाले. बीच-बचाव करने आये उसके बेटे अमित दास को भी मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला : महिला की शिकायत पर अनिल दास, छेदू दास, पप्पू दास, अंगद दास, नन्दलाल दास, मसरन दास, दिलीप दास, बंटी दास, विशाल दास, सोनू दास, मिथुन दास, दीपक दास, बबलू दास, विक्की दास, गुल्लू दास, हल्लू दास, बच्चू दास, राजू दास, गणेश दास, संजय दास और छोटू दास पर केस किया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है