Giridih news: आपसी विवाद में मारपीट, दंपत्ति घायल, जांच में जुटी पुलिस

Giridih news: नूतन वर्मा को भी चोट पहुंची है. बताया की पड़ोसियों से पुराना विवाद चल रहा है. मारपीट करने वाले शिक्षक के कुएं के पास गोबर डालते थे और सड़क पर गाय बांध देते थे. इसकी शिकायत शिक्षक ने मुफस्सिल थाना पुलिस से की थी.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:34 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में शनिवार सुबह आपसी विवाद हुई मारपीट की घटना में शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा और उनकी पत्नी नूतन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सुबह नूतन वर्मा अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थीं. इसी दौरान पड़ोसी पहुंचे और धक्का-मुक्की करने लगे. आरोप है कि देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडा और रॅड से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए कार्तिक वर्मा की पिटाई की गयी. रॅड लगने से उनके सिर में गहरी चोट आयी है. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. नूतन वर्मा को भी चोट पहुंची है. बताया की पड़ोसियों से पुराना विवाद चल रहा है. मारपीट करने वाले शिक्षक के कुएं के पास गोबर डालते थे और सड़क पर गाय बांध देते थे. इसकी शिकायत शिक्षक ने मुफस्सिल थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने इस पर रोक लगा दी थी. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर शनिवार को पड़ोसियों ने हमला कर दिया. पीड़िता नूतन वर्मा ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके गले का लॉकेट भी छीन लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है