Giridih News: जमीन विवाद में मारपीट

Giridih News: दोनों पक्ष से चार घायल, चार रेफर

By MANOJ KUMAR | May 1, 2025 12:35 AM

Giridih News: बिरनी प्रखंड के डबरसैनी चौक के पास बुधवार शाम लगभग चार बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से महथाडीह निवासी रूपलाल पंडित (45), शंकर पंडित (42) तो दूसरे पक्ष से मुन्ना सोनी (37) व मुकुंद सोनी (45) घायल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनीं में किया गया. वहां गंभीर रूप से रूपलाल पंडित व शंकर पंडित को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रूपलाल पंडित ने बताया कि हमलोग मुंबई में सपरिवार रहते हैं. हमारी जमीन डबरसैनी चौक के पास है. उसे मुकुंद सोनी के पास बेचने की मौखिक बात हुई थी. इसी बीच परिवार के लोगों ने जमीन बेचने से मना कर दिया. इसके बाद जमीन को नहीं बेचा गया तो मुकुंद सोनी ने जबरन मेरी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से लगभग 3 दर्जन बाहरी लोगों को बुलाकर रातों रात वहां पर एक कमरा का मकान बना लिया. मना करने पर मुकुंद सोनी व उसके परिवार वालो ने लाठी डंडे से हम दोनों भाई को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के मुकुंद ने बताया कि हमलोग जमीन का बयाना दिये थे. उसपर हमने एक कमरा बना लिया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गयी. घटना की सूचना बिरनी थानां को दे दी गयी है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है