Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों में थाना में दिया आवेदन

Giridih News :जमीन विवाद को लेकर घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के धनैपुरा पंचायत स्थित बाघमारा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 11:08 PM

जमीन विवाद को लेकर घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के धनैपुरा पंचायत स्थित बाघमारा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. नंदलाल पंडित पिता मोहर पंडित ने बुधवार को ओपी में आवेदन देकर बताया कि उसके सहोदर भाई बाबूलाल पंडित समेत उसके सभी परिवार के लोग उसके पत्नी से कई वर्षों से मारपीट करते आ रहे हैं. कहा कि बीते मंगलवार के शाम को भी वे सभी परिवार घर के सामने के जमीन में जोत कोड़ कर रहे थे. उसी दौरान वे सभी उसकी से मारपीट करने लगे. जब वे बीच बचाव के लिए नंदलाल गया तो उसकी पत्नी को छोड़कर उक्त लोगों ने उसके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष बाबूलाल पंडित ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए झूठा बताया. कहा कि बीते मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर केलव कहासुनी हुई थी. वहीं जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. घायल का इलाज कराया गया है. कहा कि जांचोपरांत मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है