Giridih News :मौसम बदलते ही कृषि कार्य तेज, खेतों में उतरे किसान
Giridih News :मोंथा के प्रभाव से हुई बारिश के बाद एक बार फिर से किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. वर्तमान समय में किसान धान की कटाई के साथ गेंहू, चना, तीसी, सरसों समेत अन्य रबी फसल की खेती के लिए खेत को तैयार कर रहे हैं.
कई किसानों को खेत को दुबारा तैयार करना पड़ रहा है. इधर, बारिश से हुई क्षति को देखते हुए किसानों ने समय पर गेंहू, चना, सरसों समेत अन्य फसलों का बीज व खाद उपलब्ध करवाने की मांग कृषि विभाग से की है. किसान डीलो महतो, भीम महतो, राजेश वर्मा, रघुनंदन प्रसाद वर्मा, रामदेव वर्मा, रामलखन साव, लालमणि सिंह, ध्रुव पंडित, राजू सिंह आदि ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. किसानों का कहना है कि खरीफ फसल की शुरूआत से लेकर अंत तक बारिश होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन, अभी तक सरकारी स्तर से रबी फसल का बीज और ना ही मुआवजा मिला है.
तेजी से चल रहा धान की कटाई का काम
खेतों में जमा पानी सूखने के साथ किसान खलिहान को तैयार करने व धान की फसल की कटाई कर रहे हैं. देवरी के कृषि पदाधिकारी संजय साहू ने बताया कि बारिश से कृषकों को नुकसान हुआ है. वहीं, विभाग से रबी फसलों के बीज का आवंटन नहीं मिला है. बीज मिलते ही किसानों को उपलब्ध करवा दिया जायेगा.किसान ने कहा20 कट्ठा भूमि पर आलू की बीज लगाया था. बारिश की वजह से खेत में सारा बीज सड़कर बेकार हो गया. अब दुबारा बीज की बुआई करनी पड़ेगी.रामलखन साव, नायकडीह
चक्रवात की वजह से तेज हवा के साथ बारिश हुई. फलस्वरूप धान की फसल खेत में गिर गयी. वहीं, पानी जमा हो जाने से गिरे हुए बीज में अंकुरण आ गया.राजेंद्र वर्मा, बेड़ोडीहबारिश के कारण आलू, प्याज व फूलगोभी का पौधा गल गया, जिससे आर्थिक क्षति हुई. धान की फसल को भी नुकसान हुआ है. सरकार मुआवजा दे.चंपा देवी
चक्रवात की बारिश से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसे देखते हुए किसानों को बीज के साथ मुआवजा उपलब्ध करवाने की जरूरत है.राजकुमार वर्मा, किसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
