Giridih News: आठ दिन बीतने के बाद भी अपहृत मजदूरों का पता नहीं, परिजनों से मिले विधायक

Giridih News: दक्षिण अफ्रीका के नाइजर में आतंकी बगोदर के पांच मजदूरों को अगवा कर लिया है. आठ दिन बीतने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

By MAYANK TIWARI | May 3, 2025 12:05 AM

परिजनों को यह पता नहीं चल रहा है कि वह किस स्थिति में हैं. प्रशासनिक महकमा भी कुछ भी बता रहा है. इससे मजदूर के परिजनों की चिंता बढ़ रही है. इधर, नेताओं का दौरा बगोदर के दोनों गांव में हो रही है. मांडू विधायक तिवारी महतो और डुमरी विधायक जयराम महतो गांव पहुंचे और परिजनों को हिम्मत बढ़ाया. मालूम रहे कि नाइजर के सकोरा में आतंकियों और सैन्य बलों के बीच कैंप में गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के चार मजदूर चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू कुमार, संजय कुमार व मुंडरो के एक मजदूर उत्तम महतो को बीते शुक्रवार को अगवा कर ले गये.

मजदूरों की रिहाई को लेकर प्रयास कर रही है सरकार

मजदूरों की रिहाई को लेकर नाइजर सेना और भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इधर इस बाबत बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी के लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. लेकिन, मजदूर किस हाल में हैं, यह पता नहीं चल पा रहा है. सभी पांच मजदूरों की जल्द सकुशल घर वापसी का प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है