Giridih News :हरिहरधाम मंझलाडीह बस्ती के मार्ग का अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश

Giridih News : बगोदर प्रखंड के पुरानी जीटी रोड से हरिहरधाम मंझलाडीह बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में सीओ को एक ज्ञापन सौंपा है.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:49 PM

ग्रामीणों का कहना है कि मंझलाडीह बस्ती जाने व छठ घाट के मुख्य मार्ग को एक व्यक्ति अतिक्रमण कर रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि घर बनाया जा रहा है, जिससे रास्ते का अतिक्रमण हो रहा है. इसे लेकर है.

सोमवार को धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम

अगर इस मामले में त्वरित समाधान नहीं निकाला गया तो ग्रामीण आगामी सोमवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन भी करें. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी बगोदर, जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य को भी दी गयी है. ग्रामीणों में राजू साव, रंजीत शर्मा, पप्पू साव, गगन साव, विनोद साव, सोहन साव, जय प्रकाश राम, सुजीत कुमार, विनोद बिहारी शर्मा समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है