Giridih News :कुएं में मिला रोजगार सेवक का शव, सुसाइड नोट बरामद

Giridih News :घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के मकडीहा निवासी निमाडीह पंचायत के रोजगार सेवक विजय कुमार पंडित का शव एक कुएं में मिला. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By PRADEEP KUMAR | April 19, 2025 11:34 PM

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत मकडीहा स्थित कुबरी उच्च विद्यालय के सामने शनिवार की सुबह कुएं से एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान निमाडीह पंचायत में सेवारत रोजगार सेवक विजय कुमार पंडित (मकडीहा निवासी) के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल व सुसाइड नोट भी बरामद किया है. घटना के समय घर में वह अकेला था. परिजन विवाह समारोह में शामिल होने गये थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसका मोबाइल, सुसाइड्ल नोट व जूता कुएं के मेढ पर मिला. मृतक के बड़े बेटे रजनीश कुमार ने बताया कि पिछले शनिवार को पिता ने ही खरीदारी कर सभी को विवाह समारोह में शामिल होने भेज दिया था. वह शारीरिक तकलीफ बता कर खुद घर में रह गये थे. बेटे के अनुसार उसके पिता कुछ वर्षों से शारीरिक रूप से परेशान थे. उसके परिवार में मां, दो बहनें व एक छोटा भाई है.

क्या लिखा सुसाइड नोट में

मैं अपनी शारीरिक कष्ट से परेशान हूं. दर्द और पीड़ा से जिंदगी बोझ लगने लगी है. यदि मेरे साथ कोई घटना होती है, तो उसका जिम्मेवार किसी को नहीं ठहराया जाये. आत्महत्या करने से पहले साहस हेतु कुछ लेता हूं, तो उसका जिम्मेवार भी किसी को नहीं ठहराया जाये. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता हूं.

विजय कुमार

I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है