Giridih News :आजसू की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर
Giridih News :आजसू पार्टी की बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में हुई. इसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया.
आजसू पार्टी की बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक सह महासचिव काशीनाथ सिंह ने की. बैठक में ग्राम, पंचायत व प्रखंड प्रभारी बनाने तथा गांव की जनसमस्याओं को जानने का निर्देश दिया गया. इसका जिम्मा छह नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को दिया गया. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की संगठन को मजबूती देने के लिए गांव से लेकर जिला तक कार्य किया जा रहा है. कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता वर्तमान राज्य सरकार की गलत नीतियों को ग्रामीणों को बतायेंगे. बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने गिरिडीह विधानसभा का प्रभारी छक्कन महतो बगोदर का अनूप पांडेय, डुमरी का जयलाल महतो, जमुआ का संजय साहू, गांडेय का कंपू यादव व राजधनवार का अभिषेक साहू को प्रभारी नियुक्त किया है. बैठक में पार्टी की केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, पिंटू कुमार, दुलारचंद महतो, शंभु महतो, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र यादव, संतोष पंडित, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
