Giridih News :मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम पर जोर

Giridih News :समाहरणालय सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठक हुई. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी व इसकी खेती पर रोकथाम पर जोर दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 9:51 PM

समाहरणालय सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठकहुई. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी व इसकी खेती पर रोकथाम पर जोर दिया गया. विभिन्न स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए एनसीओआरडी समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये गये. नशीली दवाओं की लत, मादक पदार्थों वाले क्षेत्रों, नशीली दवाओं के उपयोग के प्रमुख क्षेत्रों तथा नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई पर चर्चा हुई. संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार समेत पूर्वी व पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, जिला कृषि पदाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है